राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) इस समय कैरेबियाई देश के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जमैका (Jamaica) के होप गार्डन (Hope Gardens) में ‘इंडिया-जमैका फ्रेंडशिप गार्डन’ (India-Jamaica Friendship Garden) का उद्घाटन किया और प्रथम महिला सविता कोविंद (Savita Kovind) के साथ एक पौधा लगाया।
राष्ट्रपति कोविंद ने किंग्सटन में बैठक स्थल पर विदेश मामलों और विदेश व्यापार पर विपक्षी प्रवक्ता लिसा हन्ना (Lisa Hanna) से भी मुलाकात की। इससे पहले राष्ट्रपति ने डाउनटाउन किंग्स्टन (Downtown Kingston) में भारत के संविधान के निर्माता भीमराव रामजी अंबेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) के नाम पर एक सड़क “डॉ बीआर अंबेडकर एवेन्यू” (Dr BR Ambedkar Avenue) का उद्घाटन किया।
इससे पहले, राष्ट्रपति ने जमैका के राष्ट्रीय नायक मार्कस गर्वे (Marcus Garvey) की दरगाह पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में यहां आए राष्ट्रपति 18 मई तक जमैका में रहेंगे और फिर सेंट विंसेंट (St Vincent) और ग्रेनेडाइंस (Grenadines) की यात्रा करेंगे। भारत और जमैका ने पारंपरिक रूप से लोकतांत्रिक मूल्यों, इतिहास के सामान्य संबंधों, एक संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली, राष्ट्रमंडल में सदस्यता, अंग्रेजी भाषा के उपयोग और क्रिकेट के प्रति प्रेम के आधार पर सौहार्दपूर्ण संबंधों का आनंद लिया है।