बिहार के नवादा जिले से एक दिल देहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां बस से हुई टक्कर में 3 चिराग बुझ गए हैं। नवादा में बाइक सवार युवकों की बस से टक्कर होने से एक ही बाइकपे सवार तानों युवकों की मौत हो गई। हादसा हिसुआ थाना क्षेत्र के केशेवपुर गांव के पास का है। हादसे के बाद ड्राइवर बस लेकर भाग निकला गया है।
मृत तीनों युवक झारखंड के सतगामा थाना क्षेत्र के मरचोई गांव के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान पुरुषोत्तम कुमार, शिवम कुमार और रोहित कुमार के रूप में की गई है। परिजनों को युवकों के मौत की खबर जैसे ही मिली उनके घर का माहौल मातम में बदल गया है।
पुलिस फिलहाल इस हादसे की ताबतीस कर रही है। साथ ही बस और बस ड्राइवर की खोज कर रही है। तीनों युवकों की मौत से इलाके में सब सदमें में हैं। घर वालों की हालत खबर बताई जा रही है।