narendra modi thomas cup

भारत ने थॉमस कप (Thomas Cup) में सोना जीतकर इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बैडमिंटन चैंपियन थॉमस कप और उबर कप (Uber Cup) टीम के साथ बातचीत की, जिन्होंने थॉमस कप और उबर कप के अपने अनुभव साझा किए। खिलाड़ियों ने अपने खेल के विभिन्न पहलुओं, बैडमिंटन से परे जीवन और बहुत कुछ के बारे में बात की। प्रधानमंत्री ने देश की ओर से पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात का एक वीडियो अपने ट्विटर पर साझा किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे बैडमिंटन चैंपियनों के साथ बातचीत की, जिन्होंने थॉमस कप और उबर कप के अपने अनुभव साझा किए। खिलाड़ियों ने अपने खेल के विभिन्न पहलुओं, बैडमिंटन से परे जीवन और बहुत कुछ के बारे में बात की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है।”

इस मुलकात में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen), प्रधानमंत्री के लिए अल्मोड़ा की फेमस ‘बाल मिठाई’ (Bal Mithai) भी लाई। दरअसल, प्रधानमंत्री ने जीत के तुरंत बाद टेलीफोन कॉल के दौरान अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन से मशहूर बाल मिठाई की फरमाइश की थी और लक्ष्य ने अपना वादा पूरा भी किया। बता दें की, भारत ने 73 साल में पहली बार प्रतिष्ठत बैडमिंटन थॉमस कप का खिताब अपने नाम किया। भारत ने थॉमस कप के फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से मात देते हुए इस खिताब पर कब्जा किया।

Join Telegram

Join Whatsapp