Electric Buses

आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ कई इलेक्ट्रिक AC बसें चलने वाली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 150 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) को हरी झंडी दिखाई और इस बस पर बैठकर सवारी भी की। खास बात ये है की दिल्ली के लोग इन इलेक्ट्रिक बसों में 24 मई से 26 मई तक तीन दिनों तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। ये बसें बिल्कुल भी धुंआ नहीं छोड़ती हैं और इनमें सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस, 10 पैनिक बटन, दिव्यांगों के लिए रैंप आदि सुविधाएँ हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रदूषण के ख़िलाफ़ जंग में दिल्ली ने आज नया अध्याय लिखा है। आज से दिल्ली की सड़कों पर एक साथ 150 इलेक्ट्रिक AC बसें चलना शुरु हो गई हैं। मैंने भी बस में बैठकर सफ़र किया, इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। दिल्ली की शानदार इलेक्ट्रिक बस में एक बार आप भी सफ़र ज़रुर करें।”

जिन प्रमुख रूटों पर ये बसें चलेंगी उनमें मोरी गेट और महरौली टर्मिनल के बीच रूट नंबर 502 और आईपी डिपो-कनॉट प्लेस-सफदरजंग-साउथ एक्सटेंशन-आश्रम-जंगपुरा-इंडिया गेट रूट शामिल हैं। सरकार ने लोगों से इस ई-बसों की सवारी करने, एक सेल्फी लेने, हैशटैग #IrideEbus के साथ इसे अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक हैंडल पर पोस्ट करने का भी आग्रह किया। टॉप तीन एंट्रीज के पास आईपैड जीतने का मौका होगा।

Join Telegram

Join Whatsapp