राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में हॉस्पिटल केयर टेकर के कुल 55 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार आयोग के ओफ्फ्सिअल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 मई 2022 से शुरू होगी।
आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून 2022 है।
पदों का विवरण
50 पद नॉन टीएसपी के लिए और 5 पद टीएसपी के लिए हैं।
इनमें बीसी के 10, एमबीसी के 2, ईडब्ल्यूएस के 4, एससी के 7 और एसटी के 8 पद आरक्षित हैं। 24 पद जनरल कैटेगरी के हैं।
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री। इसके अलावा हॉस्पिटल मैनेजमेंट/ह/ या इससे संबंधित ट्रेड में एमबीए या पीजी डिप्लोमा।
आयु सीमा
18 से 40 साल के युवक (1 जनवरी 2023 तक) इसके लिए अप्लाई कर पाएंगे।
आयु सीमा में छूट के नियम
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष
पे मैट्रिक्स लेवल- एल-11 (ग्रेड पे – 4200/-)
चयन प्र्किर
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। यदि विज्ञापन के आधार पर प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होगी तो आयोग परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों की संख्या एक सीमा तक कम कर सकता है। परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में यथासमय सूचित किया जायेगा। संवीक्षा परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ली जायेगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य व क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग – 350 रुपये
नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग व ईडब्ल्यूएस- 250 रुपये
एससी व एसटी – 150 रुपये
ऑफिसियल नोटिफिकेशन – Direct Link