बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और इस क्षेत्र में जीवन को आसान बनाने को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चेन्नई में 31,500 करोड़ रुपये से अधिक की 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में तमिलनाडु में पांच रेलवे स्टेशनों – चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, काटपाडी और कन्याकुमारी के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखना शामिल है।
75 किमी लंबी मदुरै-तेनी, रेलवे गेज रूपांतरण परियोजना (Railway Gauge Conversion Project), जिसे 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है, क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगी, जबकि तांबरम-चेंगलपट्टू के बीच 30 किमी लंबी तीसरी रेलवे लाइन, 590 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है, जिससे उपनगरीय कनेक्शन को बढ़ावा मिलने की संभावना है। लगभग 850 करोड़ रुपये और 910 करोड़ रुपये की परियोजना लागत पर निर्मित 15 किमी लंबा एन्नोर-चेंगलपट्टू खंड और ETBPNMT प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का 271 किमी लंबा तिरुवल्लूर-बेंगलुरु खंड, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योगों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की सुविधा प्रदान करेगा।
इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट चेन्नई’ (Light House Project- Chennai) के तहत निर्मित और प्रधान मंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ की लागत से निर्मित 1,152 घरों का उद्घाटन करने वाले हैं। बता दें की, प्रधानमंत्री ने आवास परियोजनाओं को अधिक लचीला बनाते हुए तेजी से पूरा करने के लिए नई तकनीक का उपयोग करने के लिए 1 जनवरी, 2021 को लाइटहाउस परियोजनाओं की शुरुआत की थी।