भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) जल्द ही दो बड़े टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है। नीरज चोपड़ा तुर्की से अपना ट्रेनिंग बेस बदलकर अब फिनलैंड के लिए उड़ान भरने वाले हैं। भारत सरकार ने नीरज चोपड़ा के फिनलैंड में ट्रेनिंग के अनुरोध को मंजूरी दे दी है। इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने भी विदेश मंत्रालय (MEA) से संपर्क किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नीरज और उनकी टीम को फिनलैंड में रहने के दौरान किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
चार हफ्ते (28 दिन) के ट्रेनिंग सत्र को सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (TOPS) द्वारा मंजूरी दी गई है और इससे खेल मंत्रालय का करीब 9.8 लाख रुपये का खर्चा होगा। इस वित्त का उपयोग नीरज और उनके कोच क्लॉस बार्टोनिएट्स (Klaus Bartonietz) की यात्रा, आवास, ट्रेनिंग, स्थानीय यात्रा और अन्य खर्चों के अलावा दैनिक खर्च के लिए किया जाएगा।
नीरज, जो वर्तमान में तुर्की के ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना में ट्रेनिंग ले रहे हैं, 26 मई को उड़ान भरने वाले हैं और 22 जून तक फिनलैंड के कुओरताने ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र (Kuortane Olympic Training Centre) में ट्रेनिंग लेंगे। कुओर्टेन ओटीसी एथलीटों के लिए ओलंपिक स्तर की इनडोर और आउटडोर सुविधाएं प्रदान करता है। कुओरताने से नीरज पावो नुर्मी खेलों (Paavo Nurmi Games) में भाग लेने के लिए टूर्कू जाएंगे, इसके बाद कुओरताने में कुओरताने गेम्स और फिर स्टॉकहोम में डायमंड लीग (Diamond League) में भाग लेंगे।