भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह चाहे कितनी भी कोशिश कर लें सुर्ख़ियों से दूर रहने की। लेकिन वो सुर्ख़ियों के करीब पहुँच ही जाते हैं या यूं कह लें कि सुर्खियां उनतक पहुँच जाती है। पिछले दिनों कई सारे विवादों से बचते बचाते खुद को उन्होंने निकला लेकिन फिर से वो सुर्ख़ियों में बन गए हैं। पिछले महीने की 28 तारीख को पवन सिंह और और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से Divorce की ख़बरों ने पुरे मीडिया इंडस्ट्री पर कब्ज़ा कर लिया हर न्यूज़ चैनल पोर्टल पर पवन सिंह के डाइवोर्स की ख़बरें चलने लगी। एक ओर जहां डाइवोर्स केस की ख़बरें चल रही थी तो वही दूसरी ओर सभी की निगाहें आरा कोर्ट पे टिक्की थी। कोर्ट में पवन सिंह क वकील उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह और उनके वकील मौजूद थे लेकिन जो मौजूद नहीं थे वो थे पवन सिंह। पवन सिंह के कोर्ट न पहुँचने के कारण इस केस के लिए अगली तारीख कोर्ट द्वारा मुकर्रर की गयी। वो तयारीख थी 27 मई। यानि आज का दिन। जी हाँ आज आरा कोर्ट में पवन सिंह और ज्योति सिंह की Divorce को लेकर पेशी है। जहां आज दोनों पति पत्नी एक दूसरे के सामने आये।
पवन सिंह के divorce case को लेकर पवन सिंह आज आरा कोर्ट में पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह दोनों आरा सिविल कोर्ट पहुंचे। जहां दोनों के तलाक के फैसले पर न्यायाधीश ने उन्हें सुलह करने को कहा। लेकिन जज द्वारा समझने के बावजूद भी दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने साफ मना करते हुए तलाक की मांग की। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इस सुपरस्टार के वकील ने मीडिया से बात करते हुए बताया की न तो पवन सिंह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ रहना चाहती हैं। और न जी पवन सिंह की पत्नी ज्योति पवन सिंह के साथ रहना चाहती है।
गुरुवार, 26 मई को दोनों दंपत्ति आराप फैमिली कोर्ट पहुंचे। आरा सिविल कोर्ट में पहले पावर स्टार की एंट्री हुई और उसके थोड़ी देर बाद उनकी पत्नी ज्योति सिंह पहुंची। दोनों ने जज के समक्ष अपनी-अपनी बात रखी और इसी बीच उनकी थोड़ी देर की काउंसलिंग भी हुई। इस बीच कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पवन सिंह के फैंस दिखाई दिए।
पवन सिंह कोर्ट में जहां पिले रंग के टीशर्ट और ब्लू जीन्स में दिखें वहीं ज्योति सिंह हरे रंग के सूट में दिखीं। ज्योति ने अपने डुपटे से अपना सिर्क धक् रखा था और मांग में सिंगुर भी लगा रखा था। पवन सिंह के साथ कोर्ट में पेशी से एक दिन पहले भी उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे मांग में सिंदूर भरे देखी जा सकती हैं।
जानकारी के अनुसार, कोर्ट के जज ने दोनों से काउंसलिंग के दौरान कहा कि अगर वे दोनों इस पर्सनल मैटर को आपस में बातचीत कर सुलझा लेते हैं तो बेहतर रहेगा। न्यायधीश के इस कथन पर दोनों ने अपनी असहमति दिखाई है।