IAS

त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों को घर भेजकर कुत्ता घुमाने वाले IAS दंपत्ति पर केंद्र का गिरा गाज। IAS दंपति को राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम से खिलाड़ियों को निकाल घर भेज अपने पालतू कुत्ते को घूमना महंगा पड़ गया है। Ministry Of Home Affairs ने गुरुवार, 26 मई की देर रात IAS संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा का एक साथ ट्रांसफर कर दिया है। लेकिन अलग अलग जगहों पर। IAS संजीव खिरवार को लद्दाख भेज दिया गया है, जबकि उनकी पत्नी IAS रिंकू डुग्गा की पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश कर दी गई है।

बता दें, संजीव 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं, जो फिलहाल दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात थे। स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाला मामला सामने आने के बाद दिल्ली और केंद्र सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी, जिसके बाद देर रात ही दोनों IAS पर एक्शन लिया गया। और दोनों को देख से दो तरफ वेज दिया गया। लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश की दूरी करीब 3,100 किमी है।

गृह मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव से मामले की रिपोर्ट मांगी थी। मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौप दी, इसके बाद सरकार ने IAS दंपती के खिलाफ एक्शन लिया है। भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार सिंह ने IAS दंपती को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित प्रदेशों में ज्वाइन करने का आदेश दिया है।

पूरे घटनाक्रम पर संजीव खिरवार ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है, ‘मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात निराधार है। मैं कभी-कभार ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं। जब खिलाड़ी नहीं होते, तभी जाता हूं। कभी किसी खिलाड़ी को स्टेडियम से बाहर जाने को नहीं कहा। कुत्ते को भी तभी ट्रैक पर छोड़ता हूं, जब वहां कोई नहीं होता। अगर ये आपत्तिजनक है तो इसे बंद कर देता हूं।’

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में सभी सरकारी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह निर्देश मीडिया में IAS अधिकारी वाली खबर आने के बाद सामने आई है।

Join Telegram

Join Whatsapp