swimming pool

चीन में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके बढ़ते प्रकोप के बीच चीन के शंघाई विश्वविद्यालय (Shanghai University) ने ऑनलाइन तैराकी परीक्षा (Online Swim Test) लेने की बात कही है। इसके लिए छात्रों को कैंपस नेटवर्क पर लॉग इन करना था और ऑनलाइन प्रश्नावली का जवाब देना था। इस ऑनलाइन तैराकी परीक्षा की बात सुन कर इंटरनेट पर लोग चीनी विश्वविद्यालय के मजे ले रहे हैं।

15 मई को चीनी विश्वविद्यालय में डीन के कार्यालय ने घोषणा की कि वरिष्ठ स्नातक कॉलेज के छात्रों के लिए अंतिम तैराकी परीक्षा ऑनलाइन की जा सकती है। इसके लिए नोटिस जारी कर सभी अंडर ग्राजुएट छात्रों को 50 मीटर (164 फीट) की ऑनलाइन तैराकी परीक्षा देने को कहा गया। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन में अंडर ग्राजुएट छात्रों को ग्राजुएट तभी माना जाता है, जब वह तैराकी परीक्षा को पास कर ले।

विश्वविद्यालय के इस कदम पर इसकी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हो रही है और यूजर ने इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए है। इस पर बोलते हुए एक यूजर ने लिखा कि क्या छात्रों को अपने बाथटब के अंदर ही परीक्षा देनी होगी। वहीं एक और यूजर ने सवाल पूछते हुए कहा क्या विश्वविद्यालय पानी से तैराकी को ‘अलग’ करना चाहता है। इसके अलावा, एक ट्विटर यूजर्स को स्विमिंग पूल में स्विमिंग ग्लास पहने लैपटॉप पर काम करते हुए भी देखा जा सकता है। एक और यूजर ने मजाक किया और पूछा कि क्या यह टेस्ट “वेब पर सर्फिंग” का एक नया रियलिटी वर्जन था।

Join Telegram

Join Whatsapp