Barish

शनिवार, 28 मई को भागलपुर सहित बिहार के कई जिलों में हल्की आंधी के साथ झमा जहां बारिश ने बिहार के कई जिलों को गर्मी और धुप से राहत दी। वहीं आज रविवार 29 मई की सुबह पटना सहित राज्य के कई जिलों में ठंडी हवाओं के साथ बारिश हुई। जिसके बाद राजधानी वासियों को तेज धुप से राहत मिली है।

आज हुई बारिश में हवा की रफ्तार अधिकतम 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रही। पटना, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, रोहतास, वैशाली, बेगुसराय, नवादा , दरभंगा और मधुबनी के लिए मौसम विभाग की ओर से आंशिक से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना में सुबह 5:30 बजे के आसपास आसमान बादलों से पूरी तरह ढंक गया और सुबह छह बजे से झमाझम बारिश हुई।

बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले मौसम में बदलाव की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से भारी राहत मिली है। रविवार को दिन भर में राज्य के अलग अलग हिस्सों में बारिश की स्थिति अभी बनी रहेगी। इस वजह से पटना सहित अन्य जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट के आसार हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp