nitish-kumar

जातीय जनगणना को लेकर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज, 1 जून को बड़ी बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में यह बैठक शाम 4 बजे से होगी। इस मीटिंग में कुल 9 दलों के 10 नेता शामिल होने वाले हैं। इस सर्वदलीय की बैठक में जातिगत जनगणना की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस बैठक में जो फैसला होगा उसे कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी और उसके बाद बिहार में प्रदेश में जातीय जनगणना होगी।

बता दें कि बिहार के सभी राजनीतिक दलों की राय से सर्वदलीय बैठक कराने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभी दलों को सर्वदलीय बैठक में भाग लेने की अपील की है। फिर सभी दलों की राय से ही राज्य सरकार ने 1 जून को सर्वदलीय बैठक कराने का फैसला लिया। बैठक में आये सर्वदलीय सुझावों के आधार पर राज्य में जातीय जनगणना कराये जाने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में भेजा जायेगा।

लेकिन इससे पहले मंगलवार, 31 मई की शाम राजद विधानमंडल दल की बैठक हुई। जिसमें लालू ने पार्टी के नीतिगत निर्णय लेने के लिए तेजस्वी यादव को अधिकृत किया। साथ ही इस बैठक को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि जातीय जनगणना की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है। राजद को इसकी लड़ाई मजबूती और होशियारी से लड़नी पड़ेगी। इस लड़ाई को भटकने नहीं देना है।

शाम 4 बजे होने वाले इस सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेता जातीय जनगणना कराने पर अपनी राय रखेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बैठक में सभी दलों की राय लेकर जातीय जनगणना कैसे कराई जाए, इस पर निर्णय लिया होगा। कैबिनेट से इसकी स्वीकृति लेने के बाद जातीय जनगणना शुरू की जाएगी।

Join Telegram

Join Whatsapp