बाॅलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों शादी की शहनाईयाँ बज रही है। टीवी के मशहूर एक्टर करण वी ग्रोवर (Karan V Grover) भी विवाह के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पाॅपी जब्बल (Poppy Jabbal) से शादी कर ली है। हालांकि दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहें थें, लेकिन दोनों की गुपचुप शादी ने सभी को चौंका दिया है। कुछ करीबी दोस्तों और परिवारवालों के बीच दोनों ने हिमाचल प्रदेश में अपनी शादी रचाई।
इंस्टाग्राम पर करण ने अपनी शादी की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों नए-नवेले जोड़े एकदम राॅयल लुक में नजर आ रहें हैं। करण सिर पर पगड़ी पहने और हाथ में तलवार लिए काफी हैंडसम लग रहें हैे। वहीं पाॅपी भी अपने वेडिंग आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही हैं। करण ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “मे डे, मे डे… आखिरकार हमने कर दिखाया। 31.05.2022” इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया। इस तस्वीर के सामने आते ही सिलेब्स और फैंस की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।
करण और पाॅपी की पहली मुलाकात पाॅर्किंग लाॅट में हुई थी। इसके बाद दोनों काॅमन फ्रेंड के जरिए मिले। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हुआ और फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ते गया। बता दें की करण ‘यहां मैं घर घर खेली’, ‘बहू हमारी रजनीकांत’, ‘कहां हम कहां तुम’ और ‘उडारियां’ जैसे टीवी सीरियल में नज़र आ चुके हैं। करण के तरह ही पॉपी भी एक एक्टर हैं। उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें साल 2018 में आई वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्युटीफुल’ में काम किया था, जिससे उन्हें पहचान मिली।