गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने कांग्रेस का दामन कुछ हफ्ते पहले ही छोड़ दिया था। लेकिन आज गुरुवार, 2 जून को हार्दिक पटेल भगवा रंग में रंगने जा रहे हैं। यानि आज वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो जाएंगे। पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।”
कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले हार्दिक पटेल बीजेपी में तब शामिल हो रहे हैं जब गुजरात में विधानसभा चुनाव सर पर है। बता दें, इस साल के अंत में ही गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। और बीजेपी पिछले दो दशक से अधिक समय से राज्य की सत्ता संभाले हुए है।
गुजरात के 28 वर्षीय इस युवा नेता 2019 में कांग्रेस का हाथ थामा था। लेकिन पिछले ही महीने उन्होंने सोनिया गांधी को एक कटु इस्तीफा पत्र लिखने के बाद पार्टी को छोड़ दिया था। 28 वर्षीय हार्दिक पटेल ने साल 2015 में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया था। जिसके बाद ही वो सबकी नज़र में आये। कभी बीजेपी के धुर आलोचक रहे हार्दिक के खिलाफ गुजरात की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने राजद्रोह सहित कई आरोपों में मामले दर्ज किए थे।
लेकिन अब हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। और पार्टी में शामिल होने से पहले गुजरात के अहमदाबाद, पाटनगर और गांधीनगर में उनके स्वागत के पोस्टर लगा दिए गए हैं। और इन पोस्टरों पर अलग राष्ट्रप्रेमी, युवा ह्रदय सम्राट सरीखे नारे लिखए गए हैं। बताया गया कि वह 11 बजे बीजेपी में कार्यालय में शामिल होंगे। और उससे पहले न्यूज़ एजेंसी ANI हरदिन की उनके घर से कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। जिसमें सुबह 9 बजे हार्दिक पटेल अपने निवास पर पूजा करते दिख रहे हैं।
साथ ही आपको बता दें की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पटेल के साथ ही 15,000 अन्य लोग भाजपा में शामिल होंगे। हार्दिक का भाजपा में शामिल होना पाटीदार राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है।