बीते लंबे समय से हॉलीवुड के फेमस एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी एक्स वाइफ एंबर हर्ड (Amber Heard) के बीच मानहानि का केस (Defamation Case) चल रहा था, जिसका फैसला अब कोर्ट ने सुना दिया है। जॉनी डेप ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ मानहानि का यह हाई-प्रोफाइल केस जीत लिया है। जॉनी ये साबित करने में सफल रहे कि एंबर ने उन्हें बदनाम किया है। अब सात सदस्यीय वर्जीनिया जूरी ने एंबर हर्ड को 15 मिलियन डॉलर का भुगतान करने के आदेश दिया है। जॉनी ने अपनी जीत पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा।
हालांकि, कुछ मामलों में कोर्ट ने डेप को भी दोषी पाया है। एंबर हर्ड ने भी जॉनी डेप के खिलाफ अपने मानहानि के मामले में जीत हासिल की है। एंबर ने एक निजी स्वामित्व वाले समाचार पत्र के आर्टिकल में जॉनी डेप के पूर्व वकील ने घरेलू दुर्व्यवहार के उसके दावों को एक धोखा के रूप में बताया था। जूरी ने एंबर को हर्जाने के तौर पर 2 मिलियन डॉलर का मुआवजा देने का फैसला सुनाया है। एंबर ने कोर्ट के इस फैसले पर निराशा महसूस की है। उन्होंने अपनी हार के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखा।
बता दें की कई वर्षों की डेटिंग के बाद, डेप और हर्ड ने 2015 में लॉस एंजिल्स में अपने घर में एक बहुत ही निजी समारोह में शादी की। 23 मई 2016 को, हर्ड ने डेप से तलाक के लिए अर्जी दी और जॉनी के खिलाफ एक टेम्पररी रिस्ट्रेनिंग आर्डर प्राप्त किया। उसने आरोप लगाया था कि डेप ने अपने रिश्ते के दौरान उसका शारीरिक शोषण किया।