Sonia Gandhi

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा जारी समन से एक दिन पहले कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं। उन्हें 8 जून को जांच एजेंसी के सामने पेश होना है। फ़िलहाल सोनिया ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बताया कि सोनिया गांधी में कुछ लक्षण विकसित हुए हैं और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और उन्हें आवश्यक चिकित्सा दी गई है। सोनिया कोविड-19 की दोनों डोज ले चुकी हैं। इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

ईडी ने राहुल और सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में बुधवार को समन जारी किया था, जिसे जांच एजेंसी ने 2015 में बंद कर दिया था। इस मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में इस साल अप्रैल में नई दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल (Pawan Bansal) से पूछताछ के बाद इस संघीय एजेंसी ने यह कदम उठाया।

Join Telegram

Join Whatsapp