modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वह लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) में यूपी इंवेस्टर्स समिट (UP Investors Summit) की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) में शिरकत करेंगे। पिछले पांच वर्षों में, उत्तर प्रदेश ने राज्य में रिकॉर्ड निवेश आकर्षित करने के लिए कई प्रयास किए हैं। ‘नए उत्तर प्रदेश का नया भारत’ निवेश के लिए देश में सबसे अच्छा गंतव्य बन गया है।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “लखनऊ के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं यूपी इन्वेस्टर्स समिट के 3.0 @ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लूंगा। विभिन्न निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी जो यूपी में लोगों के जीवन को बदल देगी।”

इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा और एयरोस्पेस, हथकरघा और कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इस समारोह में देश के शीर्ष उद्योग जगत के नेता शामिल होंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp