Sonia-Gandhi,-Rahul-Gandhi-and-Priyanka-Gandhi

गुरुवार, 2 जून को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी Covid 19 पॉजिटिव पाई गयीं। इसके अगले ही दिन यानी आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी कोरोना संक्रमित पाई गयीं हैं। बता दें प्रियंका, हाल ही में उत्तर प्रदेश में आयोजित नव संकल्प शिविर में शामिल हुईं थी। फिलहाल, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें भी कोरोना संक्रमण हो गया है। प्रियंका ने कहा कि उन्हें हल्के लक्षणों के साथ कोरोना हो गया है और खुद को घर पर आइसोलेट क्र चुकी हैं।

बता दें प्रियंका गाँधी वाड्रा के वायरस से संक्रमित होने के चलते चिंताएं बढ़ गई हैं। और साथ ही उनकी मौजूदगी में हुए मीटिंग में शामिल अन्य नेताओं के भी संक्रमित होने का डर है। प्रियंका उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रहे नव संकल्प शिविर से जल्दी वापस चली गईं थी। खबर है कि बुधवार रात वह सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए निकल गई थी। और उस दौरान उनकी वापसी का कारण नहीं बताया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया गांधी के कोविड संक्रमित होने की खबर के बाद वह दिल्ली रवाना हुईं थी।

कांग्रेस की तरफ से गुरुवार को कहा कि सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सोनिया गाँधी को आने वाले 8 जून को नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित धनशोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में ED के समक्ष पेश होना है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार, 2 जून को ट्वीट कर यह जानकारी दी। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

उन्हें 8 जून को ईडी (ED) के सामने पेश होना है। ईडी ने 2011-12 के नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़े एक मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों को समन जारी किया है।

Join Telegram

Join Whatsapp