प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रगति मैदान, नई दिल्ली में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 (Biotech Startup Expo 2022) का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। यह एक्सपो दो दिवसीय कार्यक्रम है जो 9 और 10 जून को आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन जैव प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Biotechnology) और जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) द्वारा किया जा रहा है।
इस उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। उन्होंने कहा, “भारत को बायोटेक के क्षेत्र में अवसरों की भूमि माना जा रहा है, तो उसके पांच बड़े कारण हैं। पहला- डाइवर्स पापुलेशन, डाइवर्स क्लाइमेटिक ज़ोन्स, दूसरा- भारत का टैलेंटेड ह्यूमन कैपिटल पूल, तीसरा- भारत में इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस के लिए बढ़ रहे प्रयास, चौथा- भारत में लगातार बढ़ रही बायो-प्रोडक्ट्स की डिमांड और पांचवा- भारत के बायोटेक सेक्टर यानि आपकी सफलताओं का ट्रैक रिकॉर्ड।
यह आयोजन BIRAC की स्थापना के दस साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस एक्सपो का विषय ‘बायोटेक स्टार्टअप इनोवेशन: टुवार्ड्स आत्मनिर्भर भारत’ (Biotech Startup Innovations: Towards AatmaNirbhar Bharat) है। यह एक्सपो उद्यमियों, निवेशकों, उद्योग जगत के नेताओं, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, जैव-इनक्यूबेटरों, निर्माताओं, नियामकों, सरकारी अधिकारियों आदि को जोड़ने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।