job

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा खान निरीक्षक के पदों पर भर्ती कराई जा रही है। आयोग ने 5 जून को इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया की शुरू कर दी थी। उम्मेदवार भर्ती संबंधी किसी भी अन्य जानकारी या आवेदन करने के लिए UPPSC की ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

5 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू है।
आवेदन करने की आखरी तारीख 4 जुलाई है।

आयु सिमा

इस भर्ती में एक जुलाई 2022 तक न्यूनतम 21 वर्ष की आयुसीमा पूरी कर चुके अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

यूपीपीएससी की खान इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास खनन इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा किया होनी चाहिए। इसके अलावा किसी भी प्रादेशिक सेना में कमसे कम 2 वर्ष की सेवा दे चुके या एनसीसी में बी प्रमाण पत्र रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ति में उम्मीदवारों का चयन प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इसके अलावा एग्जाम में गलत उत्तर देने पर एक-तिहाई अंकों की निगेटिव मार्किंग का नियम भी लागू होगा।
इस भर्ती के प्री एग्जाम में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक लाने पर मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा।
जबकि सामान्यवर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग जैसे अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 पर्सेंट नंबर लाने पर मेंस एग्जाम में शामिल होने का मौका मिलेगा।

आवेदन से जुडी और अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखें।

Official Notification – Direct Link

आवेदन करने का Direct Link

Join Telegram

Join Whatsapp