भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Trending Star Khesari Lal Yadav) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Youtube Queen Aamrapali Dubey) की मच अवेटेड फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ (Doli Saja Ke Rakhna) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। ट्रेनिंग स्टार और यूट्यूब क्वीन के इस फिल्म का दोनों के फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का फर्स्ट लुक (First Look) जारी होने से फैंस काफी सदा खुश हो गए हैं।
फिल्म के पहले पोस्टर में खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे को दिखाया गया है। जिसमें आम्रपाली दुबे में बैठी हुई है। फिल्म का यह पोस्ट काफी इंटरेस्टिंग बनाया गया है। जिसमें दूल्हा बने खेसारी लाल यादव बांस की टोकरी में आम्रपाली दुबे को उठाएं दिख रहे हैं। बैकग्राउंड में बैंड बाजा और बाराती नजर आ रहे हैं। फैंस को फिल्म का यह पोस्टर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। और कमेंट सेक्शन में वह इस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एसआरके म्यूजिक फिल्म्स (SRK Music Films) द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ में खेसारी लाल यादव आम्रपाली दुबे के रोमांस के साथ-साथ फिल्म में एक्शन और कॉमेडी का जोरदार तड़का लगने वाला है। फिल्म की घोषणा से ही यह फिल्म काफी ज्यादा चर्चा में रह रही है। इस फिल्म को रजनीश मिश्रा (Rajneesh Mishra) के निर्देशन में बनाया गया है। वही इस फिल्म के निर्माता रोशन सिंह (Rajesh Singh) और शर्मिला आर सिंह (Sharmila R Singh) हैं।
फिल्म की कहानी की बात करते हुए फिल्म निर्माता रोशन सिंह ने बताया कि, यह फिल्म एक पिता पुत्र के मार्मिक रिश्तो पर आधारित है। जिसे दर्शक काफी ज्यादा पसंद करेंगे। इस फिल्म के जरिए भोजपुरी सिनेमा को एक अच्छी और मनोरंजन देने का उनका यह प्रयास है। यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है, तो दर्शक अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देख सकते हैं।
अब अगर फिल्म रिलीज होने की बात करें तो फिल्म के रिलीज होने के कोई तारीख का ऐलान अब तक नहीं किया गया है। फिल्म का ट्रेलर कब तक रिलीज होगा इसकी जानकारी ना तो मेकर्स ने दी और ना ही फिल्म्स के एक्ट्रेस द्वारा दी गई है। आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) से इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, “डोली सजा के रखना, वरना दउरा में ले जाए के पड़ी।”