रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) इन दिनों चर्चा में है। पिछले दिनों अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ब्रह्मास्त्र लुक रिवील किया गया था। अब मेकर्स ने साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का भी ब्रह्मास्त्र लुक रिवील कर दिया है। ‘ब्रह्मास्त्र’ में नागार्जुन (Nagarjuna) नंदी अवतार में नजर आएंगे। नागार्जुन अनीश नाम के एक कलाकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक ‘नंदी अस्त्र’ (Nandi Astra) चलाता है। भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार, नंदी एक बैल है, जो भगवान शिव का वाहन है।
इस पोस्टर में नागार्जुन दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। घायल नागार्जुन हवा में अपनी मुट्ठी बांधे, गुस्से में लाल होते नजर आ रहे हैं। उनके माथे से खून टपक रहा है। 1000 नंदी बैल की शक्ति के साथ उनके हाथ उनके हथियार होंगे। करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सहस्र नंदी हैं भुजबल जाके, अंधकार भी थर थर कांपे। हाथों में जिसके है हज़ारों नंदियों का बल, मीट आर्टिस्ट अनीश और उनके नंदी अस्त्र। एक 1000 नंदी के बल से 15 जून को ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर में। ॐ शिववाहनाय विद्महे तुण्डाय धीमहि, तन्नो नन्दी: प्रचोदयात।”
इस फिल्म का ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया जाएगा, जबकि फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक फैंटेसी-एडवेंटर साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय (Mouni Roy) भी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है।