Bihar Rugby Champion Team

बिहार आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और साथ ही आगे बढ़ रही हैं बिहार की बेटियां। बिहार की बेटियां पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी अपना नाम कमा रही हैं। इसी बीच बिहार की महिला रग्बी टीम ने इतिहास रच दिया है। महिला रग्बी टीम ने इतिहास रचते हुए 9वीं सीनियर राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता (9th Senior National Rugby Competition) के फाइनल में रविवार, 12 जून को पश्चिम बंगाल को हराकर बिहार की महिला रग्बी टीम चैंपियन बन गई।

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स, कंकड़बाग (Patliputra Sports Complex Kankarbagh) में 12 जून को आयोजित फाइनल मुकाबले में बिहार ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) को 15-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस मुकाबले में बिहार की महिला खिलाड़ी श्वेता ने 10 अंक जबकि धर्मशिला ने 5 अंक बनाए। बिहार खेल विकास प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण ने बताया कि बिहार के लिए यह बड़े गौरव की बात है‌‌। बिहार की महिला टीम ने पहली बार सीनियर वर्ग में रग्बी का यह खिताब हासिल किया है। इससे पहले हैदराबाद में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सब जूनियर टीम ने फाइनल में जीत दर्ज की थी।

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मुख्य आकर्षण बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला रहा। इसमें बिहार की टीम ने तीन बार की उपविजेता रही टीम पश्चिम बंगाल की टीम को 15-5 से हराया।

अब बात करें पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले को तो मुकाबले में हरियाणा ने दिल्ली को 15-0 से हरा दिया। हरियाणा की टीम ने 2017 से अब तक 5 बार सीनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। फाइनल में हरियाणा की ओर से प्रिंस, अजय और रोहित ने 5-5 अंक हासिल किए।

खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मौजूद रहे और उन्होंने ही सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। साथ ही बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया। सबों का स्वागत रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने किया।

Join Telegram

Join Whatsapp