bcci

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को पूर्व क्रिकेटरों (पुरुष और महिला दोनों) और पूर्व अंपायरों की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे लगभग 900 लोगों को फायदा होगा, जिसमें 75 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों को 100 प्रतिशत की वृद्धि मिलेगी। ये नई पेंशन योजनाएं 1 जून, 2022 से लागू होंगी।

BCCI बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे पूर्व क्रिकेटरों (पुरुषों और महिलाओं) और मैच अधिकारियों की मासिक पेंशन में वृद्धि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। लगभग 900 कर्मचारी इस लाभ का लाभ उठाएंगे और लगभग 75% कर्मचारी 100% वृद्धि के लाभार्थी होंगे।”

बोर्ड की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, इसके लिए 5 स्लैब बनाए गए हैं। जिन्हें पहले हर महीने 15 हजार रुपए मिलते थे, अब उन्हें 30 हजार रुपए मिलेंगे। इसी तरह 22,500 वाले वाले व्यक्ति को 45,000 और 30,000 पेंशन वाले को 52,500 मिलेंगे। इसके अलावा जिन्हें 37,500 मिलते थे, उन्हें अब 60 हजार पेंशन मिलेंगे। इसी तरह 50 हजार पेंशन वाले खिलाड़ी या अंपायर्स को 70 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp