heeraben modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) के जन्मदिन के मौके पर उनसे मिलने पहुंचे। 18 जून 1923 को जन्मीं पीएम मोदी की मां ने अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर चुकीं हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने मां के पैर धोकर आशीर्वाद लिया और उनको मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा कराया। पीएम मोदी ने एक ब्लॉग पोस्ट ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अपनी मां के 100 वें जन्मदिन के अवसर पर खुशी और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने विचार लिखे और कहा कि अगर उनके पिता जीवित होते, तो उन्होंने 2022 में अपनी शताब्दी पूरी कर ली होती।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपनी माँ के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मां, ये सिर्फ एक शब्द नहीं है, जीवन की वो भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया है। मेरी मां, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है। मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं।”

हीराबा के जन्मदिन के अवसर पर, पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और उनके लंबे जीवन और स्वास्थ्य की प्रार्थना की जाएगी। इसके साथ ही जन्मदिन को खास बनाते हुए गांधीनगर में एक सड़क का नाम प्रधानमंत्री की माँ के नाम पर रखने का फैसला किया गया है। गांधीनगर में रायसन पेट्रोल पंप से 80 मीटर सड़क का नाम बदलकर “पूज्य हीरा मार्ग” (Pujya Hiraba Marg) रखने का फैसला किया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp