गोल्डन बॉय कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) गोल्ड मेडल जीतने के आदत से मजबूर हैं। टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड जीतने के बाद नीरज ने अब कुआर्ताने गेम्स (Kuortane Games) में भी अपना जलवा बिखेरा है। उन्होंने फिनलैंड में कुआर्ताने गेम्स में अपने पहले प्रयास में 86.69 मीटर का थ्रो दर्ज करके स्वर्ण पदक जीता। वो यह प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इस खेल में अपना जैवलिन फेंकने के दौरान वो खतरनाक रूप से गिरने से बच गए और फिसलन भरे रनवे को पार कर जीत दर्ज की।
नीरज ने ट्विटर पर अपने इस विनिंग थ्रो का एक वीडियो भी साझा किया। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, “मौसम के साथ कठिन परिस्थितियां, लेकिन कुआर्ताने में यहां सीजन की अपनी पहली जीत पाकर खुश हूं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और 30 तारीख को BAUHAUS-galan में अपने डायमंड लीग सीज़न की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हूं। सभी संदेशों और समर्थन के लिए धन्यवाद।”
इस खेल वे नीरज वह त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट (Keshorn Walcott) और ग्रेनेडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) से भी आगे रहे। वाल्कॉट 86.64 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि पीटर्स 84.75 के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मौजूदा एशियाई और विश्व पैरा भाला चैंपियन संदीप चौधरी (Sandeep Chaudhary) ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया और 60.35 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ आठवें स्थान पर रहे।