Bharat-Bandh

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन बिहार सहित देश के कई राज्यों तक फैल चूका है। अग्निपथ योजना के विरोध में पिछले कई दिनों से बिहार में आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच बिहार बंद के दौरान भी बिहार के कई जिलों में उपद्रवियों ने सरकारी सम्पति को आग के हवाले किया। और अब सोमवार, 20 जून को भारत बंद के बीच भी उपद्रवियों का प्रदर्शन देखने क मिल रहा है। और इसके साथ ही ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री काफी परेशान है। 300 से अधिक की संख्या में ट्रेने रद्द कर दी गयी हैं।

आज का ये भारत बंद कई संगठनों ने बुलाया है। बिहार में एहतियातन 20 जिलों में इंटरनेट सेवा सोमवार को बंद कर दी गयी है और 350 ट्रेनें भी रद्द कर दी गयी है। बीते रविवार को भी 362 ट्रेनें रद्द कर दी गयी थीं। इससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीते 5 दिनों से राज्य के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों से जनजीवन अस्तव्यस्त है।

व्हाट्सप्प और टेलीग्राम सके जरिये फैलाये गए अफवाहों को रोकने के लिए राज्य में पहले 15 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गयी। और अब यह संख्या 20 पर पहुँच गयी है। सोमवार, 20 जून को बिहार के कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा जिले में इंटरनेट पर रोक रहेगी।

Join Telegram

Join Whatsapp