बिहार में अपराध की घटनाएं एक बार फिर से बढ़ गयी हैं. कहीं ये जंगलराज 2 की शुरुवात तो नहीं हैं, ये हम नहीं बल्कि मीडिया में आये दिन की खबरे से लग रहा हैं. आज एक ऐसा मामला सामने आया हैं, जो बेहद चौकानें वाली हैं. जी हाँ, बिहार के जहानाबाद जिले में शनिवार को CRPF जवान द्वारा पड़ोसी को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. आइये आपको बताते हैं पूरी घटना विस्तार से.
ख़बरों के अनुसार छोटे बच्चे के बीच हुए विवाद के बाद सीआरपीएफ जवान ने अपने पड़ोसी पर दनादन गोली दाग दी. घटना नगर थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलनी की है. घटना के बाद घायल पड़ोसी को आननफानन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे PMCH रेफर कर दिया. बता दें शिक्षक कॉलनी निवासी CRPF जवान और पीड़ित शख्स के बच्चों के बीच कुछ दिनों पूर्व झगड़ा हुआ था. इस मामले में दोनों पक्षों ने नगर थाने में शिकायत की थी. इसी क्रम में आज सुबह दोनों के बीच फिर कहा सुनी हो गयी और देखते ही देखते सीआरपीएफ के जवान ने हथियार निकालकर अपने पड़ोसी संजय शर्मा पर दो गोली चला दी.
गोलीबारी की घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. गोलीबारी होता देख जब घायल के बेटा और बेटी उसका बचाव करने आए तो CRPF जवान ने उनपर भी लोहे की रड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी जवान की गिरफ्तारी के लिए उसके घर में छापेमारी की. लेकिन पुलिस के आने के पहले ही जवान मौके से फरार हो गया था. हलांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है.