Shamshera

कर्म से डकैत धर्म से आजाद शमशेरा (Shamshera) का ट्रेलर हुआ आउट। आज रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैंस के लिए एक बड़ा दिन है। 2018 में संजू फिल्म रिलीज होने के बाद से फैंस रणबीर को स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे थें और अब उनका ये इंतज़ार ख़त्म हुआ, क्योंकि रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म शमशेरा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। शमशेरा कहानी है एक ऐसे हीरो की, जो कर्म से डकैत और धर्म से आजाद है।

ये कहानी है उसकी जो कहता था गुलामी किसी की अच्छी नहीं होती और आजादी तुम्हें कोई देता नहीं, आजादी छीननी पड़ती है… ये कहानी है शमशेरा की। इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत साल 1871 से होती है, जहां लोग गुलामी की जिंदगी बिताया करते थे, लेकिन शमशेरा को गुलामी पसंद नहीं। इस ट्रेलर में रणबीर कपूर का कैरेक्टर लूट और डकैती करता नजर आता है। शमशेरा में रणबीर कपूर खमीरन बने हैं, एक ऐसा लुटेरा जिसकी नजर से कुछ भी बच पाना मुश्किल है। अब ये खमीरन अपनी गिरोह के साथ ब्रिटिश सल्तनत से पंगा लेने चला है।

फिर इस ट्रेलर में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की एक डांसर के रूप में एंट्री होती है, जो रणबीर को ब्रिटिश शासन से पंगा न लेने की चेतावनी देती हैं, मगर इस खमीरन ने तो अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा है। इसे हैंडल करने के लिए एंट्री होती है संजय दत्त (Sanjay Dutt) की, जो की नेगेटिव रोल में हैं, और यही एंट्री फिल्म में दम भरने का काम कर रही है। अंग्रेजों ने दारोगा शुद्ध सिंह को इस लुटेरे से निपटने के लिए भेजा है। पुलिस की वर्दी में संजय दत्त के किरदार को कबीले के लोगों को अपने पैरों के तले रौंधते दिखाया गया है। इसके बाद शुरू होती है निडर, बेबाक शमशेरा की कहानी, जो अपने कबीले की आजादी के लिए उनका मसीहा बन जाता है। इस ट्रेलर के खत्म होने के साथ इस बात की पुष्टि होती है की रणबीर की इस फिल्म में डबल रोल है जब रणबीर का बाप और बेटे वाला रोल एक ही फ्रेम में दिखाई देते हैं।

काल्पनिक शहर काज़ा में सेट इस फिल्म में संजय और रणबीर दोनों के लुक को बड़े ही जबरदस्त तरीके से पेश किया गया है। हमेशा चॉकलेटी हीरो की इमेज में दिखने वाले रणबीर, डकैत के रफ और रस्टिक लुक में कमाल लग रहे हैं। लंबे बाल, दाढ़ी, मूंछ के साथ रणबीर का खूंखार अंदाज दिल जीत लेने वाला है। वहीं, शुद्ध सिंह के रोल में संजय दत्त परफेक्ट विलेन हैं। उनका इस फिल्म में लुक KGF Chapter 2 के लुक से मिलता दिख रहा है यानि शमशेरा में भी संजय दत्त का लुक काफी भयानक और क्रूर है। रणबीर और संजय के बीच फिल्माए गए एक्शन सीक्ववेंस जबरदस्त है।

संजू फिल्म में संजय दत्त की बायोपिक में कम करने से लेकर संजय दत्त के साथ काम करने का सफर रणबीर के लिए किसी सपने से काम नहीं होगा। इस फिल्म से रणबीर करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर्स के लुक, डायलॉग और सिनेमेटोग्राफी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए काफी है। एक्शन, लव स्टोरी, ड्रामा, कॉमेडी जैसे कई फ्लेवर से भरी ये फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Join Telegram

Join Whatsapp