nitin gadkari

हाल ही में बिहार में कई सड़कों और पुलों का उद्घाटन हुआ है। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गांधी सेतु के पूर्वी लेन समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन कर बिहार वासियों को समर्पित किया था। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित परियोजना मरीन ड्राइव के पहले चरण का काम पूरा होने के बाद उसका उद्घाटन किया। और अब इसी बीच केंद्र द्वारा बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों को बहुत बड़ी सौगात की मंजूरी मिली है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केंद्र सरकार ने बिहार के 280 सड़कों को मंजूरी दी है। इसकी लंबाई 2172 किलोमीटर है। इसी के साथ केंद्र द्वारा 84 पुलों को भी मंजूरी दी गई है। और इसकी लंबाई 3570 मीटर रहेगी। इन सड़कों व पुलों के निर्माण पर लगभग 1603 करोड़ रुपए खर्च होंगे‌।

ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 6600 किलोमीटर सड़क का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था। इसमें से 1300 किलोमीटर सड़कों की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। अभी फिर से केंद्र ने 2172 किलोमीटर सड़क को मंजूरी दी है। और साथ ही 1000 किलोमीटर को नई तकनीकी से निर्माण कराने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

नई तकनीक से निर्माण होने पर ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता बेहतर हो जाएगी और निर्माण में कम खर्च आएगा। इन 280 सड़कों का 84 पुलों के निर्माण पर लगभग 1603 को रुपए में राज्य सरकार भी खर्च करेगी। इस राशि में से 953 करोड़ केंद्र तो वहीं 650 करोड़ राज्य सरकार खर्च करेगी।

आपको बता दें कि इन सड़कों व पुलों के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर निकाले जाएंगे। और सबों को 2 से 3 साल के अंदर निर्माण कार्य पूरा करना पड़ेगा।

Join Telegram

Join Whatsapp