कोरोना की तीसरी लहर के खत्म होने के बाद बिहार सहित देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे धीरे खत्म होने के कगार पर आने लगी थी। लेकिन एक बार फिर से बिहार और देश के कई राज्यों में कोरोना धीरे धीरे सक्रीय हो रहा है। बिहार में फिर से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। आये दिन बिहार के कई जिलों से कोरोना के नए संक्रमितों का मामला सामने आ रहा है। इसी बीच पटना के बेऊर जेल में 37 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
राजधानी पटना के बेऊर जेल में 6 डॉक्टरों की तैनाती की गयी है। तीन कैदियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है। बाकि दूसरे कैदियों को जेल में ही रखा गया है। वार्ड संख्या-24 को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। यहीं के कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बता दें बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 133 नए मामले आए हैं, जिसमें 125 पटना के हैं। बिहार में 774 एक्टिव मामले हैं, जिसमें 448 पटना के हैं। वहीं अन्य जिलों की बात करें तो, गया में कोरोना से 28 साल के युवक की मौत हो गई है। जिसका मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह डेल्हा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। युवक की मौत 26 जून को हुई थी। पर उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट 27 जून की शाम आई। जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया।