train

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) आज ओडिशा में नई ट्रेन सेवाओं और रेलवे भवनों का उद्घाटन करेंगे। ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railways) के मुताबिक अश्विनी वैष्णव खुर्दा रोड-बलांगीर प्रोजेक्ट (Khurda Road-Balangir Project) का निरीक्षण करेंगे और नुआगांव रोड स्टेशन (Nuagaon Road Station) पर महिपुर-नौगांव रोड रेलवे सेक्शन को खोलेंगे। वह नुआगांव रोड स्टेशन से नुआगांव रोड तक 08429/08430 भुवनेश्वर-महिपुर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल के एक्सटेंशन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

रेल मंत्री पुरी की ओर नई ट्रेन और बोलागढ़ PH पर सेवा एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा करेंगे। वैष्णव खुर्दा रोड स्टेशन से भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में खुर्दा रोड के नए स्टेशन भवन और LHB सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। वह खुर्दा रोड स्टेशन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पटिया व वाणी विहार PH के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।

वैष्णव शाम को पुरी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे और रथ यात्रा के लिए विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें रथ यात्रा तीर्थयात्रियों के लिए विशेष ट्रेन, 15,000 तीर्थयात्रियों के लिए एक कवर आश्रय, एक कार्यकारी लाउंज, मोबाइल टिकट की सुविधा, बुजुर्गों और अलग-अलग व्यक्तियों के लिए बैटरी से चलने वाली गाड़ी की सुविधा, फूड कोर्ट और जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त भोजन शामिल हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp