प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में ‘उद्यमी भारत’ (Udyami Bharat) कार्यक्रम में भाग लिया। इस आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री ‘राइजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस’ (RAMP) योजना, ‘पहली बार MSME एक्सपोर्टर्स की क्षमता निर्माण’ (CBFTE) योजना और ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (PMEGP) की नई फीचर्स का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत का एक्सपोर्ट लगातार बढ़े, भारत के प्रॉडक्ट्स नए बाजारों में पहुंचें इसके लिए देश के MSME सेक्टर का सशक्त होना बहुत जरूरी है। हमारी सरकार, आपके इसी सामर्थ्य, इस सेक्टर की असीम संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है, नई नीतियां बना रही है। भारत की अर्थव्यवस्था में लगभग एक तिहाई हिस्सेदारी MSME सेक्टर की है। MSME सेक्टर को मजबूती देने के लिए पिछले आठ साल में हमारी सरकार ने बजट में 650 प्रतिशत से ज्यादा की बढोतरी की है। अगर कोई उद्योग आगे बढ़ना चाहता है, विस्तार करना चाहता है, तो सरकार न केवल उसे सहयोग दे रही है, बल्कि नीतियों में जरूरी बदलाव भी कर रही है।”
उद्यमी भारत कार्यक्रम MSME के सशक्तिकरण की दिशा में काम करने के लिए पहले दिन से ही सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सरकार ने समय-समय पर MSME क्षेत्र को आवश्यक और समय पर सहायता प्रदान करने के लिए MUDRA योजना, आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना, और पारंपरिक उद्योगों के उत्थान के लिए फंड की योजना (SFURTI) जैसी कई पहल शुरू की हैं, जिससे देश भर में करोड़ों लोगों को लाभ हुआ है।