टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक और शानदार प्रदर्शन किया है। स्वीडन (Sweden) की राजधानी स्टॉकहोम में चल रही स्टॉकहोम डायमंड लीग (Stockholm Diamond League) में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता है। 89.94 मीटर तक भाला फेंककर नीरज ने दूसरे स्थान हासिल किया है और अपना ही नेशलन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले नीरज ने तुर्कू में 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर पावो नूरमी खेलों (Paavo Nurmi Games) में रजत पदक जीता था।
चोपड़ा का यह थ्रो टूर्नामेंट का रिकॉर्ड भी था, जब तक कि एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) ने 90 मीटर के निशान को पार नहीं किया था। नीरज चोपड़ा मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 90.31 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ प्रतियोगिता जीती, जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर (Julian Weber) ने 89.08 मीटर भला फेंककर कांस्य पदक जीता। नीरज के अन्य थ्रो का अनुमान 84.37 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 और 86.84 मीटर था।
नीरज ने 2017 में 3 डायमंड लीग मीट में और 2018 में 4 में हिस्सा लिया था और दो बार चौथे स्थान पर रहे थे। नीरज के लिए अगला लक्ष्य संयुक्त राज्य अमेरिका में यूजीन (Eugene) में विश्व चैंपियनशिप (World Championships) होगा, जो 15 से 24 जुलाई तक चलेगा।