यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के दो सबसे वरिष्ठ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) की सरकार को झटका देते हुए कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद (Health Minister Sajid Javid) और वित्त मंत्री ऋषि सनक (Finance Minister Rishi Sunak) ने मंगलवार, 5 जुलाई को एक-दूसरे के कुछ मिनटों के भीतर अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री के अविश्वास प्रस्ताव के बाद बोरिस जॉनसन की सरकार को संकट में डाल दिया।
और अब स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री के जाने के बाद, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक और झटका मिला है। जी हां, बुधवार, 6 जुलाई को यूके सरकार से दो और मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। बच्चों और परिवारों के मंत्री विल क्विंस (Will Quince, Minister of Children and Families) और कनिष्ठ परिवहन मंत्री लौरा ट्रॉट (Laura Trott, Minister of Junior Transport) ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया।
अपने इस्तीफे पत्र में, क्विंस ने कहा कि प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन की एक राजनेता की नियुक्ति पर “गलत” ब्रीफिंग दिए जाने के बाद उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।