बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार, 6 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे। जहां राष्ट्रीय जनता दल के कई बड़े नेता पहले से मौजूद थे। पटना स्थित अपने घर की सीढ़ियों से गिरने के बाद फ्रैक्चर और अन्य चोटों के लगने के बाद उनकी तबियत ख़राब हो गयी थी। जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
लेकिन स्वास्थ को देखते हुए लालू के परिवार वालों ने उन्हें एयरलिफ्ट करवा दिल्ली एम्स ले जाने की बात कही थी। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार लालू के एयरलिफ्ट होने से पहले उनसे मिलने पारस अस्पताल पहुंचे। इसकी जानकारी खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी साझा कि जिसमें वे लालू यादव से मिलते देखे जा सकते हैं।
ट्वीट में नीतीश ने लिखा, “राजद प्रमुख श्री लालू प्रसाद यादव जी से पटना स्थित पारस अस्पताल में मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। श्री लालू प्रसाद यादव जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।” नीतीश द्वारा शेयर किये गए तस्वीरों में देख जा सकता है कि लालू यादव आईसीयू की बेड पर लेटे हैं और उन्हें ऑक्सीजन लगाई गयी है।
वहीं मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, “लालू यादव के हालत स्थिर है। हर कोई उनकी किडनी और दिल की समस्याओं के बारे में जानता है। जिसका दिल्ली में इलाज चल रहा था। उन डॉक्टरों का उनका मेडिकल इतिहास है और इसलिए हम उन्हें एयरलिफ्ट कर वहां ले जा रहे हैं।”