मुजफ्फरपुर खबर समने आ रही है। मुजफ्फरपुर से मिल रही खबर के मुताबिक रविवार, 10 जुलाई को एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर रामदयालु के पास रेल पटरी टूटी हुई थी। लेकिन मौजूदा ट्रैक मैन की सूझ बुझ से यह बड़ा रेल हादसा ताल गया है। बता दें कि मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर रामदयालु के पास रेल पटरी करीब 6 इंच टूटी हुई थी।
वहां मौजूद ट्रैक मैन को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, उसने तुरंत इस बात की सूचना स्टेशन मास्टर रामदयालु, स्टेशन अधीक्षक, कंट्रोल रूम को दिया। वहीं, अधिकारियों ने इस ट्रैक पर आ रही 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्रा मेमो पैसेंजर को पहले ही रोक दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन के अचानक रोके जाने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
पटरी टूटने से कारण करीब दो घंटे ट्रेन रुकी रही। दरअसल, गाड़ी को सुबह 8:25 से 10:30 बजे तक रोक कर रखा गया। रेलखंड के रामदयालु तुर्की के बीच यह हादसा हो सकता था। इस रेलखंड पर मधौल के पास रेल पटरी टूटी हुई थी। इसके बाद इसकी जानकारी मिलने पर इंजीनियरिंग विभाग व रेल के अधिकारी के साथ कर्मी भी मौके पर पहुंचे। रेल पटरी को दुरुस्त किया गया। इसके बाद मेमो पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया गया।