PM-Modi-Bihar-Vidhan-Sabha

प्रधानमंत्री मोदी के पटना आने को लेकर सारी तैयारियां तेज कर दी गयी है। मोदी के सुरक्षा से लेकर हर छोटी बड़ी चीज़ों पर प्रसाशन अपनी नजर बनाये हुए हैं। 12 जुलाई को बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं। पीएम मोदी का बिहार विधानसभा शताब्दी समापन समाहरो में मौजूदगी एक ऐतिहासिक मौजूदगी बनने वाली है। क्योंकि पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं जो बिहार विधानसभा का दौरा करेंगे।

विस सचिवालय, राज्य सरकार और पटना जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। पीएम मोदी बिहार विधानसभा पहुंचने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे। प्रधानमंत्री मंगलवार, 12 जुलाई को पटना आयेंगे। नरेंद्र मोदी पटना में तकरीबन दो घंटे रहेंगे। रविवार को बिहार विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति की बैठक के दौरान पटना के डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पीएम के कार्यक्रम (संभावित) की जानकारी दी।

इसके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 12 जुलाई की शाम 5.20 मिनट पर विशेष विमान से पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां से वे 5.55 बजे सीधे बिहार विधानसभा परिसर में आयोजित शताब्दी समापन समारोह में शिरकत करने जायेंगे। विधानमंडल परिसर में पीएम 6 बजे पहुंचने के बाद शताब्दी स्मृति स्तंभ और 100 औषधीय पौधों से युक्त शताब्दी स्मृति उद्यान को लोकार्पित करेंगे।

नरेंद्र मोदी शताब्दी उद्यान का नामकरण भी करेंगे। प्रधानमंत्री विधानसभा के डिजिटल संग्रहालय और अतिथिशाला का शिलान्यास भी करेंगे। फिर विधानसभा परिसर में बने कार्यक्रम स्थल के मंच पर आसीन होंगे। शाम 7.05 बजे पीएम विधानसभा परिसर से एयरपोर्ट के लिए और करीब 7.20-25 पर दिल्ली रवाना हो जायेंगे।

शताब्दी समापन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 9 लोग मंच पर साथ होंगे। इसके साथ ही इस समापन समाहरो के 1700 लोग साक्षी बनेंगे। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कुल 1700 माननीयों को इसमें अपनी ऐतिहासिक मौजूदगी दर्ज करने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसमें बिहार विधानसभा के वर्तमान सदस्य, पूर्व सदस्य, बिहार विधान परिषद के वर्तमान व पूर्व सदस्य, राज्य मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, बिहार के सभी सांसद, पूर्व सांसद, बिहार कोटे के केन्द्रीय मंत्री, सभी जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, बिहार के पद्मश्री अवार्डी व सम्मानित नागरिक आमंत्रित हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp