Arjun Babuta

युवा भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबुता (Arjun Babuta) ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cup) की पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। इस स्वर्ण पदक के मुकाबले में अर्जुन ने टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता लुकास कोजेंस्की (Lucas Kozeniesky) को 17-9 से हराया।

पंजाब के 23 वर्षीय अर्जुन, जो 2016 से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने पहले रैंकिंग मैच में स्वर्ण पदक के लिए क्वालीफाई किया था। सीनियर टीम के लिए यह अर्जुन का पहला गोल्ड है। उन्होंने अज़रबेजान (Azerbaijan) के गबाला में 2016 जूनियर विश्व कप (Junior World Cup) में स्वर्ण पदक हासिल की थी।

इस स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय पार्थ मखीजा (Parth Makhija) 258.1 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे। वह 33 वर्षीय इजरायली निशानेबाज सर्गेई रिक्टर (Sergey Richter) से पीछे रहे, जिन्होंने 259.9 का स्कोर किया।

Join Telegram

Join Whatsapp