भारत की झोली में एक और विश्व रिकॉर्ड आया है। नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट इंडिया को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (Asia Book of Record) और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of Records) में महा मेट्रो (Maha Metro) का सम्मान दिया गया है। ये सम्मान महामेट्रो द्वारा सिंगल कॉलम पियर्स पर मेट्रो रेल और हाईवे फ्लाईओवर के साथ सबसे लंबे डबल डेकर वायाडक्ट (3.14 किमी) के निर्माण के लिए दिया गया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस कामयाबी के लिए टीम महाराष्ट्र मेट्रो और टीम NHAI को हार्दिक बधाई दी। नितिन गडकरी ने एशिया में सबसे लंबे मल्टी-लेयर वायडक्ट के निर्माण के लिए नागपुर महा मेट्रो और केंद्र के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को रिकॉर्ड सर्टिफिकेट से नवाजा।
गडकरी ने इस दिन को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करने वाले अविश्वसनीय इंजीनियरों, अधिकारियों और श्रमिकों को दिल से धन्यवाद दिया और सलाम किया। ऐसा विकास पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा न्यू इंडिया में विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे के निर्माण के वादे की पूर्ति है। नागपुर महा मेट्रो और NHAI ने नागपुर में डबल डेकर वायाडक्ट (Double Decker Viaduct) पर अधिकतम मेट्रो स्टेशनों (3 मेट्रो स्टेशनों) का निर्माण किया था।