लखीसराय

सोशल मीडिया के ज़माने में आज कुछ भी कभी भी वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो आज सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है। जिसमें एक स्कूल के इंस्पेक्शन के दौरान डीएम साहब स्कूल के टीचर पर जैम कर भड़क रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें ट्रेंड कर रहा ये वीडियो बिहार के लखीसराय का है। जहां एक सरकारी स्कूल का इंस्पेक्शन कर रहे डीएम ने उसी स्कूल के टीचर को उनके पोशाक के लिए खुब लताड़ा है।

लखीसराय के जिला मजिस्ट्रेट का एक स्कूल के हेडमास्टर को स्कूल में टीचिंग के दौरान ‘कुर्ता पायजामा’ पहनने के लिए खूब लताड़ा है। डीएम और टिचर का ये वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बिहार के लखीसराय जिले के डीएम संजय कुमार सिंह बालगुदर के हेडमास्चर को कुर्ता-पायजामा पहनने के लिए डांटते हुए दिख रहें हैं। जिसमें वह एक हेडमास्चर को यह कह रहें हैं कि वह टिचर के बजाय एक राजनेता की तरह दिख रहे है।

वीडियो में, डीएम हेडमास्चर की पोशाक पर सवाल करते हुए कहते कि, “क्या आप एक शिक्षक की तरह दिखते हैं? आप लोगों के प्रतिनिधि की तरह दिखते हैं।” बता दें कि यह पूरा मामला तब का है जब जिलाधिकारी सरकार के आदेश पर स्कूल का निरीक्षण के लिए गये हुए थे।

जब डीएम स्कूल पहुंचे तो वह हेडमास्टर के ड्रेसिंग स्टाइल से प्रभावित नहीं हुए और इसके लिए उन्हें फटकार लगाई। एक स्थानीय समाचार चैनल के एक वीडियो में हेडमास्टर निर्भय कुमार सिंह को सफेद कुर्ता पायजामा पहने देखा जा सकता है।

डीएम सिंह ने स्कूल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। वीडियो में वह शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाकर हेडमास्टर के निलंबन की मांग करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर को वेतन कटौती और कारण बताओ नोटिस का आदेश जारी किया गया है।

लेकिन इस वायरल वीडियो के बाद डीएम साहब ट्रोल होने लगे हैं। हेडमास्टर का कुर्ता पजामा पहनना DM को इतना बुरा लगा कि उन्होंने ना आवदेखा ना ताव छात्रों के सामने ही हेडमास्टर से ऊंची आवाज़ में बात करनी शुरू कर दी। छात्रों और कैमरे के सामने ही डीएम, हेडमास्टर पर चिल्लाने भी लगे। उनकी सैलरी रोकने से लेकर सस्पेंड करने तक की बात कर दी। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद कई IAS और IPS अधिकारियों ने भी ट्वीट कर DM पर कार्रवाई की मांग की है। और साथ ही सोशल मीडिया पर डीएम को लोग ट्रोल भी कर रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp