PM-Modi-In-Patna

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर दौरे के कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर पटना पहुंच चुके हैं। वायुसेना के विशेष विमान से पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उनका काफिला बिहार विधानसभा की ओर निकल पड़ा। पटना दौरे को लेकर सुबह में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।

6 बज कर 10 मिनट के करीब पीएम मोदी बिहार विधानसभा परिसर पहुंचे। इसके बाद सबसे पहले वह बिहार विधान सभा परिसर में बने शताब्दी स्तंभ की ओर बढ़े। और फिर उन्होंने शताब्दी स्तंभ का उद्घाटन किया। और साथ ही उन्होंने खास तरह के कल्पतरु पौधे को परिसर में लगाया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विजय कुमार चौधरी सहित कई माननीय मौजूद रहे।

इसके बाद पीएम मोदी सहित सभी माननीय नेता मोदी के साथ विधानसभा की ओर निकल गए। बिहार विधान सभा शताब्दी समापन समारोह का कार्यक्रम शुरू होगा। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पहली बार बिहार विधान सभा का दौरा किया है। इसी के साथ पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देवघर के बैजनाथ मंदिर में भगवान शिव के गर्भ गृह में पूजा अर्चना किया है।

Join Telegram

Join Whatsapp