फैशन, क्वीन, मणिकर्णिका और थलाइवी सहित अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों पर राज करने वाली कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जितने आ रही हैं। कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) का फर्स्ट लुक टीज़र जारी कर दिया गया है। फिल्म का ये टीज़र 14 जुलाई, गुरुवार को जारी किया गया।
कंगना द्वारा निर्देशित और सह-लिखित, यह फिल्म भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री, इंदिरा गांधी के वास्तविक जीवन से प्रेरित एक जीवनी पर आधारित है। रितेश शाह (Ritesh Shah) द्वारा सह-लिखित, यह फिल्म कंगना के अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स (Manikarnika Films) के बैनर तहत बनाई गई है।
एक मिनट 21 सेकंड के इस टीज़र की शुरुआत वाशिंगटन डीसी, 1971 एक दृश्य से होती है। जिसमें पीएम इंदिरा गांधी के पीए को एक कार्यालय से फोन आता दिखाया जाता है। जिसके बाद पीए, इंदिरा गांधी के पास जाते दिखाया जाता है। इंदिरा अपने दफ्तर के दूसरे छोर पर कुछ फाइलों को देख रही होती हैं और तब ही पीए उनसे पूछता है कि, क्या राष्ट्रपति निक्सन उन्हें ‘मैडम’ के रूप में संबोधित कर सकते हैं? इसके बाद इस सवाल पर इंदिरा हामी भर्ती नज़र आती हैं। लेकिन साथ ही वे अपने पीए से यह भी कहती हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति यह बता दीजियेगा कि उन्हें उनके कार्यालय में कोई भी ‘मैडम’ नहीं ‘सर’ कह कर संबोधित करता है।
दें कि इस फिल्म के लिए कंगना का ट्रांसफॉर्मेशन ऑस्कर विजेता डेविड मालिनोवस्की (Oscar-winner David Malinowski) ने किया है, जिन्होंने डार्केस्ट ऑवर (2017), वर्ल्ड वॉर जेड (2013) और द बैटमैन (2022) जैसी फिल्मों में काम किया है। कंगना ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि, “आपातकाल भारतीय राजनीतिक इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण अवधियों में से एक को दर्शाता है। जिसने हमारे सत्ता को देखने के तरीके को बदल दिया। और इसलिए मैंने यह कहानी बताने का फैसला किया। इसके अलावा, स्क्रीन पर एक सार्वजनिक व्यक्ति की भूमिका निभाना हमेशा एक चुनौती होती है। क्योंकि किसी को लुक, विशेषताओं और व्यक्तित्व को सही करना होता है। मैंने इस विषय पर शोध करने में काफी समय बिताया और एक बार जब मुझे लगा कि मेरे पास पर्याप्त गोला-बारूद है, तो मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।”