Home-Guard

साल 2011 से अटकी होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गयी है। बिहार के जहानाबाद में साल 2011 होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई है। यह भर्ती प्रक्रिया जहानाबाद के एरोड्राम स्टेडियम में हो रहा है। जहां अभ्यर्थियों की भीड़ सुबह से ही जुटी हुई है। अभ्यर्थियों को परेशानी ना हो इसके लिए स्टेडियम में कई काउंटर बनाये गये हैं।

बने काउंटर पर अभ्यर्थियों को उनका नंबर आवंटित किया गया। नंबर के आधार पर बहाली की प्रक्रिया दौड़ से शुरू की गई। 1.6 किलोमीटर की दौड़ में सफल होने के बाद प्रतिभागी अगले प्रतियोगिता में जायेंगे। जिसमें लॉन्ग जंप, हाई जंप, गोला फेंक में भाग लेने का मौका दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इस पूरे फिजिकल परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की देख-रेख एसपी दीपक रंजन की निगरानी में हो रही है। वहीं होमगार्ड बहाली को लेकर बनाए गए चयन समिति के सभी सदस्य पुलिस स्टेडियम में मौजूद हैं। इस बहाली प्रक्रिया का निरीक्षण करने आये एसपी दीपक रंजन ने बताया कि होमगार्ड पुलिस बल का एक महत्वपूर्ण अंग है।

मालूम हो कि साल 2011 के जून महीने में होमगार्डो की बहाली के लिए फार्मं निकला था। होमगार्ड बनने के लिए 12,044 अभ्यर्थियों ने आवेदन भी दिया। जिसे लेकर जिले में होमगार्ड के 229 पदों पर बहाली होनी है। जो एब जा कप शुरू हुई है। जो आज से शुरू होकर 25 जुलाई तक चलेगी।

Join Telegram

Join Whatsapp