ICC-T20-Men's-Cricket-World-Cup

ICC T20 विश्व कप 2022 के लिए सभी टीम अपनी कमर कस रही है, और इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अब 16 टीमें तय हो चुकी हैं। वहीं, आखिरी में क्वालीफाई होकर नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह बुक कर ली है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर-बी के सेमीफाइनल मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी और नीदरलैंड ने यूएसए को हरा दिया।

इसके साथ ही आयरलैंड और यूएई ने भी ग्लोबल क्वालीफायर ए से क्वालीफाई कर लिया है, जबकि पुरुषों के टी20 विश्व कप 2021 और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था। वहीं, बाकी 11 टीमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज हैं। इसके अलावा 16 टीमों की सूची में आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे हैं।

भारतीय टीम अपना पहला मैच सीधे सुपर-12 राउंड में खेलेगी, क्योंकि भारत ने आईसीसी रैंकिंग के आधार पर डायरेक्ट सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई किया है। भारत सुपर-12 स्टेज का अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्तूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगा। सुपर-12 राउंड में दो ग्रुप बनाए गए हैं। ग्रुप-1 में अभी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम है। वहीं ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश है। इन आठ टीमों के अलावा चार और टीमें पहले राउंड के नतीजे के बाद सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी।

Join Telegram

Join Whatsapp