नासा (NASA) ने आज पृथ्वी से टकराने वाले सौर तूफान (Solar Storm) की चेतावनी दी है। सोलर फ्लेयर एक भू-चुंबकीय तूफान का कारण बन सकता है। सूर्य से निकलकर एक विशाल सौर ज्वाला (solar flare) धरती को ओर बढ़ रही है। इस भयानक सौर तूफान के जल्द ही पृथ्वी से टकराने की आशंका है। इससे एक शक्तिशाली सौर तूफान उत्पन्न सकता है, जो यहां रेडियो ब्लैकआउट का कारण बनने के लिए काफी है। जिसके परिणामस्वरूप जीपीएस नैविगेशन, मोबाइल फोन सिग्नल और सैटलाइट सिग्नल में भी रुकावट पैदा हो सकती है।
आपको बता दें कि वैज्ञानिक तमिथा स्कोव (Scientist Tamitha Skov) ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से इसके पूर्वानुमान की जानकारी साझा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “लंबे सांप जैसे सोलर फ्लेयर पृथ्वी से टकराने वाले हैं। नासा ने भविष्यवाणी करते हुए इसके 19 जुलाई को पृथ्वी से टकराने की बात कही है। इसकी वजह से सैटेलाइट प्रभावित हो सकते हैं, साथ ही जीपीएस और रेडियो का काम भी प्रभावित हो सकता है। बता दें कि अगर ऐसा होता है तो सौर तूफान के कारण धरती पर अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिजली जा सकती है।”
नेशनल ओशिएनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने इस सोलर स्टॉर्म को लेकर भी चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के मुताबिक यह सौर तूफान 14 जून को सूरज से चला है। अगर यह धरती से टकराया तो बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा सकता है। स्पेस रिसर्चर्स के मुताबिक इस तरह के सौर तूफान धरती पर तमाम चीजों को प्रभावित कर सकते हैं। गौरतलब है सोलर स्टार्म हमेशा से वैज्ञानिकों के लिए चिंता का विषय रहे हैं।