विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) के बॉलीवुड डेब्यू (Bollywood Debut) को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। जिसमें विजय एक एमएमए फाइटर की भूमिका निभाते फिल्म में नजर आयेंगे। फिल्म के ट्रेलर में विजय को बोलने में बाधा आता दिखाया गया है।
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा स्टारर लाइगर के ट्रेलर का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। जिसे मेकर्स ने रेलसे कर फैंस को खुश कर दिया है। ट्रेलर देख कर साफ़ पता चल रहा है कि यह फिल्म भरपूर एक्शन से लिप्त है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी तारीफ बटोर रहा है। एक्शन, एग्रेशन, ड्रामा, रोमांस से भरपूर मूवी का ट्रेलर फिल्म के सुपर डुपर होने की झलक दे रहा है।
फिल्म के इस ट्रेलर में भले ही ज्यादा डायलॉग नहीं लेकिन जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए हैं। और साथ ही विजय देवरकोंडा की शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिल रही है। ट्रेलर में विजय ने हकलाते हुए 2-3 डायलॉग ही बोले और उतने में ही फिल्म के ट्रेलर ने पूरी महफिल जमा दी है। ट्रेलर में उनकी मां के रोल में राम्या कृष्णन नज़र आ रही है। और हमेशा की तरह उनका भी बिंदास रोल लोगों को देखने को मिलेगा। क्योंकि वे अपने बेटे से कम एग्रेसिव नहीं नजर आ रही हैं।
ट्रेलर में विजय देवरकोंडा को लायन और टाइगर का मिक्स बताया गया है। इसीलिए उन्हें लाइगर कह कर पुकारा जाता है। फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा के अलावा अनन्या पांडे (Ananya Pandey), रोनित रॉय (Ronit Roy), राम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) के अहम रोल में हैं। और फिल्म 25 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। फिल्म को पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर (Karan Johar), चार्मी कौर (Charmi Kaur), पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।