नीति आयोग (NITI Aayog) का इंडिया इनोवेशन इंडेक्स (India Innovation Index) रिलीज़ हो गया है। इसे नीति आयोग की उपाध्यक्ष सुमन बेरी (Suman Bery) ने जारी किया। कर्नाटक (Karnataka), मणिपुर (Manipur) और चंडीगढ़ (Chandigarh) ने अपनी-अपनी श्रेणियों में टॉप स्थान हासिल किया है। कर्नाटक ने ‘प्रमुख राज्यों’ की श्रेणी में फिर से टॉप स्थान हासिल किया है, मणिपुर ‘पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों’ की श्रेणी में सबसे आगे है और चंडीगढ़ ‘केंद्र शासित प्रदेशों और शहर राज्यों’ श्रेणी में टॉप प्रदर्शन करने वाला राज्य रहा।
इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021 की रूपरेखा पिछले साल की तरह ही बनी हुई है। पिछले संस्करण की तरह, पांच ‘एनेबलर’ पिलर इनपुट को मापते हैं और दो ‘परफॉरमेंस’ पिलर आउटपुट को मापते हैं। एनेबलर पिलरों में सभी इंडीकेटर्स एक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के भीतर नवाचार को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण विशेषताओं को शामिल करते हैं। परफॉरमेंस पिलर में इंडीकेटर्स, ज्ञान निर्माण और प्रतिस्पर्धात्मकता में एक राष्ट्र के उत्पादन का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इंडिया इनोवेशन इंडेक्स देश के इनोवेशन इकोसिस्टम के मूल्यांकन और विकास के लिए एक व्यापक उपकरण है। यह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनाने के लिए उनके नवाचार प्रदर्शन पर रैंक करता है। इंडीकेटर्स की संख्या 36 (इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 में) से बढ़कर 66 (इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021 में) हो गई है।