बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ आरही है। जहां पटना हाईकोर्ट के पास एक सर फायर ने पुलिस वाले का सर फोड़ दिया है। जी हां, बिहार की राजधानी पटना में एक सिरफिरे युवक ने ट्रैफिक पुलिस के सिर पर रॉड से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया।
बता दें कि यह घटना पटना हाईकोर्ट ट्रैफिक चेकपोस्ट के पास हुई है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने सिरफिरे युवक को पकड़ा तो पहले वो पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगा। फिर उसी दौरान उसने ट्रैफिक पुलिस का सर फोड़ दिया।
मालूम हो कि चालान काटने को लेकर एसआई ब्रजेश सिंह पर कई बार गंभीर आरोप लगते रहे हैं। और सिरफिरा हमलावार एसआई ब्रजेश सिंह से पहले से ही खफा था।