बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने सोमवार, 25 जुलाई को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी की पहचान मनविंदर सिंह (Manvinder Singh) के रूप में हुई है। आरोपी एक स्ट्रगलिंग एक्टर है जो कैटरीना कैफ का बहुत बड़ा प्रशंसक है। वे कैटरीना से शादी करना चाहते था और इसी वजह से पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार परेशान कर रहा था। वह इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के साथ अपनी एडिटेड वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करता था।
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और कटरीना कैफ को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकियां दे रहे अनजान शख्स के खिलाफ मुंबई की सांताक्रुज पुलिस ने केस दर्ज किया। जिस्सके बाद मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल की शिकायत पर सांताक्रज थाने में आईटी एक्ट के आलावा आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। शिकायत में कहा गया है कि एक शख्स लगातार इंस्टाग्राम पर धमकियों वाले मैसेज पोस्ट कर रहा है और वह मेरी पत्नी को फॉलो करने के साथ धमकियां दे रहा है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और शिकायत के कुछ घंटे के अंदर ही उस सख्स को पकड़ लिया गया।
बता दें कि सांताक्रूज पुलिस स्टेशन (Santacruz Police Station) में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2), 354 (डी) और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया। उसके तुरंत बाद ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की मदद से उस व्यक्ति का पता लगाने में सफल रही। और उससे अपने हिरासत में ले लिया।